Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

'वन नेशन-वन इलेक्शन' के प्रस्ताव को मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी, शीतकालीन सत्र में होगा पेश

Tripada Dwivedi
18 Sept 2024 4:54 PM IST
वन नेशन-वन इलेक्शन के प्रस्ताव को मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी, शीतकालीन सत्र में होगा पेश
x

नई दिल्ली। 'वन नेशन-वन इलेक्शन' के प्रस्ताव को मोदी कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है और संसद में इसे शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा। इसकी घोषणा करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों की एक बड़ी संख्या ने वास्तव में एक राष्ट्र एक चुनाव पहल का समर्थन किया है। जब वे उच्च-स्तरीय बैठकों में बातचीत करते हैं तो वे बहुत ही संक्षिप्त तरीके से और बहुत स्पष्टता के साथ अपना इनपुट देते हैं। हमारी सरकार उन मुद्दों पर आम सहमति बनाने में विश्वास करती है जो लंबे समय में लोकतंत्र और राष्ट्र को प्रभावित करते हैं। यह एक ऐसा विषय है, जो हमारे राष्ट्र को मजबूत करेगा।

बता दें कि साल के शुरुआत में पूर्व राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में हाई-लेवल कमेटी गठित की गई थी। कमेटी को मुख्‍य तौर पर दो काम सौंपा गया था। पहले चरण के तहत लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के मसले पर सुझाव देने को कहा गया था। दूसरे चरण में 100 दिनों के अंदर लोकल बॉडी यानी स्‍थानीय निकाय का चुनाव कराने को लेकर सुझाव देने की जिम्‍मेदारी सौंपी गई थी।

Next Story