Begin typing your search above and press return to search.
State

गाजियाबाद से मुरादाबाद तक चलती कार में मॉडल से गैंगरेप

Neeraj Jha
9 April 2024 2:26 PM IST
गाजियाबाद से मुरादाबाद तक चलती कार में मॉडल से गैंगरेप
x

-आरोपियों को मॉडल पीड़िता पहले से जानती थी, इनसे फोटोशूट कराया था

मुरादाबाद। नाबालिग मॉडल से चलती कार में गैंगरेप का मामला सामने आया है। मुरादाबाद कोतवाली में पीड़िता ने गाजियाबाद के तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा कराया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गाजियाबाद भेजी गई है। आरोपियों को पीड़िता पहले से जानती थी। पीड़िता ने इनसे फोटोशूट कराया था।

संभल निवासी 17 वर्षीय एक मॉडल के साथ चलती कार में तीन युवक सामूहिक दुष्कर्म के बाद मुरादाबाद में कोतवाली क्षेत्र के एक होटल के कमरे में छोड़कर भाग गए। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर गाजियाबाद निवासी तीनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

संभल के चंदौसी थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता ने दर्ज कराए मुकदमा में बताया कि उसने 11वीं तक पढ़ाई की है। इसके बाद उसने मॉडलिंग शुरू कर दी थी। पांच अप्रैल को वह मॉडलिंग के कार्यक्रम में जयपुर गई थी। छह अप्रैल को वह जयपुर से गाजियाबाद पहुंची और धौलाकुआं मेट्रो स्टेशन के पास मुरादाबाद लौटने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। तभी गाजियाबाद के लालकुआं वेव सिटी ग्रामीण निवासी भरत अपने साथी गाजियाबाद के लाल क्वार्टर सिहानी गेट निवासी अनिल और गाजियाबाद के पुराना बस अड्डा मालीवाड़ा सिहानी गेट निवासी सोनू कार लेकर आ गए। आरोपियों ने उसे देखकर कार रोक ली। तब पीड़िता ने बताया कि वह मुरादाबाद जा रही है। तब आरोपियों ने कहा कि वह भी मुरादाबाद जा रहे हैं और उसे मुरादाबाद तक छोड़ देंगे।

करीब साढ़े 11 बजे धौलाकुआं से निकले थे। आरोपियों ने गाजियाबाद में एक होटल से कोल्ड ड्रिंक और खाना पैक करा लिया था। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद पीड़िता को नशा होने लगा था। पीड़िता का कहना है कि सोनू कार चला रहा था। जबकि अनिल और भरत ने कार में ही उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी उसे मुरादाबाद में कोतवाली क्षेत्र स्थित एक होटल में ले गए और यहां उसे छोड़कर भाग गए थे। जहां कुछ देर बाद ही पुलिस पहुंच गई थी। पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और एससी एसटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है।

Next Story