Begin typing your search above and press return to search.
State

शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी-नेट परीक्षा की रद, नए सिरे से होंगे एग्जाम

Tripada Dwivedi
19 Jun 2024 11:38 PM IST
शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी-नेट परीक्षा की रद, नए सिरे से होंगे एग्जाम
x

नई दिल्‍ली। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी-नेट जून 2024 परीक्षा रद कर दी है। भारत सरकार ने यह निर्णय परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता और शुचिता के उच्चतम स्तर को सुनिश्चित करने के लिए लिया है। मामले की जांच सीबीआइ को सौंपी गई है। शिक्षा मंत्रालय ने यह फैसला गृह मंत्रालय से परीक्षा में धांधली के इनपुट मिलने के बाद लिया है। यूजीसी-नेट अब नए सिरे से आयोजित कराया जाएगा। साथ ही मामले में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति या संगठन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गृह मंत्रालय के अधीन भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र से मिले इनपुट से पता चला है कि परीक्षा में गड़बड़ी हुई है। पेपर लीक होने की संभावना भी जताई गई है।

बता दें नीट 2024 आयोज‍ित कराने वाली राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने ही यूजीसी नेट परीक्षा 2024 को भी 18 जून 2024 को देश के विभिन्न शहरों में दो पालियों में ओएमआर मोड में आयोजित कराया था। जिसे अब रद कर दिया गया है।

Next Story