Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मेलबर्न टेस्ट: रोहित शर्मा ने फिटनेस पर लगाई मुहर, बल्लेबाजी क्रम पर सस्पेंस बरकरार

Tripada Dwivedi
24 Dec 2024 11:39 AM IST
मेलबर्न टेस्ट: रोहित शर्मा ने फिटनेस पर लगाई मुहर, बल्लेबाजी क्रम पर सस्पेंस बरकरार
x

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरुआत हो रही है। मेलबर्न टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आज यानी मंगलवार को मीडिया से बातचीत की। उन्हें चौथे टेस्ट मैच अभ्यास के दौरान घुटने में चौट लग गई थी ऐसे में सबके मन में सवाल था कि वह खेलेंगे की नही। उन्होंने आज मीडिया के सामने साफ कर दिया है कि वह एकदम फिट है। रोहित शर्मा ने कहा कि वह पूरी तरह से फिट हैं। हालांकि, उन्होंने बल्लेबाजी क्रम में अपने स्थान को लेकर संदेह बरकरार रखा।

इससे पहले रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। उन्हें अगले मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में वापसी करनी थी लेकिन केएल राहुल ने पर्थ में 77 रन की प्रभावशाली पारी खेल कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसकी वजह से भारतीय कप्तान को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा।

हालांकि, रोहित के लिए यह बदलाव अच्छा नहीं रहा और उन्होंने अभी तक ऑस्ट्रेलिया में इस सीरीज में अपनी तीन पारियों में केवल 19 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने कहा कि वह वही करेंगे जो टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ होगा। उन्होंने कहा कि कौन कहां बल्लेबाजी करेगा इसको लेकर चिंता न करें। हमें इस पर विचार करने की जरूरत है और यह ऐसी चीज नहीं है जिस पर मैं यहां चर्चा करूं।

वहीं, विराट कोहली की खराब फॉर्म और ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों को खेलने में परेशानी के बारे में पूछे जाने पर रोहित ने कहा कि यह दिग्गज बल्लेबाज इससे पार पाने का तरीका ढूंढ लेगा। उन्होंने कहा कि आप कोहली के ऑफ स्टंप की बात कर रहे हैं। आप वर्तमान समय के दिग्गज बल्लेबाज की बात कर रहे हैं। आधुनिक युग के महान बल्लेबाज अपना रास्ता खुद तैयार करते हैं।

बता दें कि कोहली ने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक बनाया था लेकिन दूसरे टेस्ट में वह सात और 11 रन ही बना पाए, जबकि तीसरे टेस्ट मैच की एकमात्र पारी में तीन रन बनाकर आउट हो गए थे।

युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल रोहित शर्मा ने कहा कि हम जायसवाल की मानसिकता को नहीं बदलना चाहते हैं। वह किसी अन्य की तुलना में अपनी बल्लेबाजी को अच्छी तरह से समझता है। हम उसे स्वच्छंद होकर खेलने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

Next Story