Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

शिमला की जगह बेंगलुरु में होगी विपक्षी दलों की बैठक, 13 और 14 जुलाई को होगा मंथन

Saurabh Mishra
29 Jun 2023 11:56 AM GMT
शिमला की जगह बेंगलुरु में होगी विपक्षी दलों की बैठक, 13 और 14 जुलाई को होगा मंथन
x

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के अहम् जानकारी दी है उन्होंने बताया है कि विपक्षी दलों के नेताओं की अगली बैठक 13 और 14 जुलाई को बेंगलुरु में होगी। पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक के बाद तय किया गया था कि अगली बैठक शिमला में होगी। विपक्षी एकजुटता की हुई महाबैठक में सभी प्रमुख दलों ने एकजुट होकर 2024 की जंग लड़ने पर सहमति जताई थी।देश में विपक्षी एकता को धार देने के मकसद से 23 जून को पटना में महाबैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में विपक्ष के सभी प्रमुख दलों के नेताओं ने भाग लिया। हालांकि, बैठक से कुछ खास निकल कर नहीं आया। जिसके बाद यह तय किया गया कि विपक्षी दलों की अगली बैठक का आयोजन शिमला में किया जाएगा। जिसके बाद आज शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है कि बैठक अब शिमला की जगह 13 और 14 जुलाई को बेंगलुरु में होगी।

Saurabh Mishra

Saurabh Mishra

    Next Story