Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

MEA: भारत के रिश्तों पर विदेश मंत्रालय का बड़ा बयान; US ड्रोन डील पर कही यह बात

Kanishka Chaturvedi
1 Feb 2024 6:24 PM IST
MEA: भारत के रिश्तों पर विदेश मंत्रालय का बड़ा बयान; US ड्रोन डील पर कही यह बात
x

विदेश मंत्रालय ने कहा कि म्यांमार तख्तापलट की बरसी पर विदेश मंत्रालय ने कहा, भारत म्यांमार में बिगड़ती स्थिति को लेकर चिंतित है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, म्यांमार की स्थिति का पड़ोसी देश और म्यांमार के मित्र के रूप में हम पर सीधा प्रभाव पड़ता है। भारत तत्काल हिंसा बंद होने की वकालत करता रहा है। उन्होंने कहा कि म्यांमार एक समावेशी और संघीय लोकतंत्र की पहचान फिर से हासिल करे, भारत यही चाहता है। प्रवक्ता रणधीर जायसवाल के मुताबिक भारत मुद्दे का शीघ्र समाधान और देश में शांति और स्थिरता की वापसी चाहता है।

इन मुद्दों पर सवालों का भी जवाब दिया

प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को विदेश मंत्रालय की साप्ताहिक प्रेस वार्ता में म्यांमार तख्ता पलट के अलावा भारत-अमेरिका ड्रोन सौदा, चीनी सैनिक- पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (MLA) और भारतीय मवेशी पालक का आमना-सामना होने जैसे मुद्दों पर विस्तार से जवाब दिया। उन्होंने मालदीव के साथ भारत के रिश्तों की तल्खी पर भी टिप्पणी की।

Next Story