Begin typing your search above and press return to search.
State

नोएडा के लोटस ब्लूवर्ल्ड सोसाइटी में भीषण आग, मची अफरा-तफरी, लोग अपना फ्लैट छोड़कर भागे

Neelu Keshari
30 May 2024 12:45 PM IST
x

नोएडा। नोएडा के सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी में एक बहुमंजिला इमारत में एसी फटने से भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि पूरा फ्लैट आग की चपेट में आ गया। इससे सोसायटी में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपना फ्लैट छोड़कर ग्राउंड में आ गए। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में कोई जनहानि की खबर नहीं है।

नोएडा के CFO प्रदीप कुमार ने बताया कि स्थानीय निवासियों द्वारा हमें आग लगने की सूचना मिली थी। त्वरित कार्रवाई करते हुए हमने यहां 5 गाड़ियां भेजी थीं। अग्निशमन प्रणाली के काम करने की वजह से हमारी गाड़ी पहुंचने से पहले ही आग को पूर्ण रूप से बुझा लिया गया था। स्प्लिट एसी में ब्लास्ट होने की वजह से आग लगी थी। अच्छी बात ये रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है।

Next Story