Begin typing your search above and press return to search.
State

Yamunanagar Firing: जिम के बाहर नकाबपोशों ने मारी गोली, दो की जान गई, एक गंभीर रूप से घायल

Nandani Shukla
26 Dec 2024 4:25 PM IST
Yamunanagar Firing: जिम के बाहर नकाबपोशों ने मारी गोली, दो की जान गई, एक गंभीर रूप से घायल
x

- नकाबपोश बदमाशों ने 50 राउंड से लगभग किया था फायरिंग

- नकाबपोश बदमाशों की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

हरियाणा। यमुनानगर में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिम से बाहर निकले तीन युवकों पर बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

यमुनानगर के खंड रादौर के खेड़ी लक्खा सिंह में तीन युवकों पर बाइक सवार नकाबपोशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें यूपी के मखमूलपुर निवासी पंकज मलिक गांव गोलनी निवासी वीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उन्हेड़ी गांव के अर्जुन की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर हालत को देखते हुए शहर के गाबा अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बताया जा रहा है नकाबपोश करीब पांच लोग थे ओर दो बाइकों पर आए थे। नकाबपोशों ने उस दौरान तीनों युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी जब तीनों युवक खेड़ी लक्खा सिंह में बनी पॉवर जिम से बाहर निकलकर कार में बैठ कर जाने लगे थे। इसी दौरान नकाबपोशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि नकाबपोशों ने 50 से अधिक फायर किए है जिससे मरने वाले युवकों का सीना पूरी तरह से गोलियों से छलनी हो गया। जिम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में फायरिंग करते हुए बदमाश कैद हो गए। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।

एसपी राजीव देशवाल ने गाबा अस्पताल में पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। एसपी के अनुसार नकाबपोशों की धरपकड़ के लिए टीमें तुरंत गठित कर दी गई है। मामला गैंगवार से भी जुड़ा हुआ लग रहा है।

Next Story