Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मार्केट क्लोजिंग: निफ्टी ने बनाया रिकॉर्ड, पहली बार 20070 पर बंद, सेंसेक्स में भी बढ़त; जानिए सोने-चांदी का हाल

Abhay updhyay
13 Sept 2023 5:02 PM IST
मार्केट क्लोजिंग: निफ्टी ने बनाया रिकॉर्ड, पहली बार 20070 पर बंद, सेंसेक्स में भी बढ़त; जानिए सोने-चांदी का हाल
x

शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला और शाम को हरे निशान पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 245.86 अंक उछलकर 67,466.99 पर और एनएसई निफ्टी 76.80 अंक की बढ़त के साथ पहली बार 20,070 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले थे। दुनिया भर के शेयर बाजारों की तरह भारत में भी निवेशकों ने अमेरिका की महंगाई दर की घोषणा के इंतजार में अपने हाथ मजबूत कर लिए हैं. आज सेंसेक्स में खुलने के बाद 157 अंकों की गिरावट देखी गई. वहीं, निफ्टी करीब 26 अंक की गिरावट के साथ खुला।

इससे पहले, सोमवार को कारोबार के दौरान निफ्टी पहली बार 20,000 अंक के पार चला गया और 20,008.15 अंक की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। हालांकि, 50 शेयरों का इंडेक्स 19996.35 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी का पिछला सर्वकालिक उच्च स्तर 19,991.85 था, जिस पर सूचकांक इस साल 20 जुलाई को पहुंचा था। इस तरह 36 सत्रों के बाद निफ्टी एक बार फिर नई ऊंचाई पर पहुंच गया। इस साल 20 जुलाई को सेंसेक्स अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर 67619.17 पर पहुंच गया था।


सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में दिखी हरियाली



20 हजारी निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर ये रहे




रुपया तीन पैसे गिरा

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया तीन पैसे गिरकर 82.98 (अनंतिम) प्रति डॉलर पर आ गया।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story