Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कोलकाता में पुलिस कमिश्नर के पद पर मनोज कुमार वर्मा की नियुक्ति, स्वास्थ्य विभाग में चार नई नियुक्तियां

Tripada Dwivedi
17 Sep 2024 12:32 PM GMT
कोलकाता में पुलिस कमिश्नर के पद पर मनोज कुमार वर्मा की नियुक्ति, स्वास्थ्य विभाग में चार नई नियुक्तियां
x

कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से कोलकाता में पुलिस कमिश्नर के पद पर आईपीएस अफसर मनोज कुमार वर्मा को नियुक्त किया गया है।

बता दें कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म मामले को लेकर जूनियर डॉक्टर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। इस प्रदर्शन को रोकने के लिए राज्य सरकार की तरफ से प्रस्तावित चार बैठकें कैन्सिंल हो गई। इतने प्रयासों के बाद 16 सितंबर की शाम पांचवीं बैठक में कुछ मुद्दों पर मंजूरी देने के बाद यह कार्रवाई की गई है। वहीं राज्य सरकार की तरफ से स्वास्थ्य विभाग में चार नई नियुक्तियां की गई है।

गृह सचिव की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक आईपीएस जावेद शमीम को एडीजी कानून व्यवस्था नियुक्त किया गया है। आईपीएस त्रिपुरारी अथर्व को आर्थिक अपराध निदेशालय का निदेशक नियुक्त किया गया है। भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी अभिषेक गुप्ता को ईएफआर सेकेंड बटालियन का कमांडिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। दीपक सरकार को उत्तरी मंडल कोलकाता का उपायुक्त नियुक्त किया गया है।

आईपीएस अधिकारी ज्ञानवंत सिंह को खुफिया विभाग में एडीजी और आईजीपी के पद पर नियुक्त किया गया है, जबकि आईपीएस अधिकारी और कोलकाता के वर्तमान पुलिस आयुक्त विनित कुमार गोयल को स्पेशल टास्क फोर्स (STF) का अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) और पुलिस महानिरीक्षक (IGP) नियुक्त किया गया है। गृह मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक राज्यपाल ने सभी नियुक्तियों को मंजूरी दे दी है।

Next Story