- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- मनीष सिसोदिया दिल्ली...
मनीष सिसोदिया दिल्ली में वोटिंग से पहले जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे , बढ़ी न्यायिक हिरासत
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लगा झटका
नई दिल्ली। दिल्ली में लोकसभा चुनाव 25 मई को है और मनीष सिसोदिया चुनाव में अपनी कोई भूमिका नहीं निभा पाएंगे। दरअसल दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को झटका लगा है।
दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए। इसके बाद अदालत ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 30 मई तक बढ़ा दी है। वहीं सुनवाई के दौरान आरोपियों के वकील ने कोर्ट को बताया कि चार्ज फ्रेम करने पर सुनवाई शुरू करने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में 24 मई को सुनवाई होनी है। हाईकोर्ट ने सीबीआई केस में चार्ज फ्रेम करने पर सुनवाई शुरू करने पर रोक लगाई हुई है।
दरअसल दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के सीबीआई के मामले में कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 7 मई को ही 15 मई तक बढ़ाई थी। आरोप पर बहस स्थगित करने का एक आवेदन उच्च न्यायालय के समक्ष लंबित है। मनीष सिसोदिया और हिरासत में बंद अन्य आरोपियों की जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई थी।