- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- आबकारी नीति घोटाले...
आबकारी नीति घोटाले मामले में मनीष सिसोदिया को कोर्ट से झटका, न्यायिक हिरासत 22 जुलाई तक बढ़ी
नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद आज उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 22 जुलाई तक बढ़ा दी।
कोर्ट ने 30 अप्रैल को दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के संबंध में सीबीआई और ईडी द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार और धन शोधन के मामलों में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। कोर्ट ने ने सीबीआई और ईडी के साथ-साथ सिसोदिया की ओर से पेश हुए वकील की दलीलें सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था।
बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद इसी मामले से जुड़े मनी धन शोधन मामले में ईडी ने 9 मार्च को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह दोनों ही मामलों में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है।