Begin typing your search above and press return to search.
State

फिर से सुलग रहा है मणिपुर! बिगड़ते हालात को देखते हुए आज से 15 सितंबर तक इंटरनेट सेवाएं बंद

Tripada Dwivedi
10 Sept 2024 5:50 PM IST
फिर से सुलग रहा है मणिपुर! बिगड़ते हालात को देखते हुए आज से 15 सितंबर तक इंटरनेट सेवाएं बंद
x

इंफाल। मणिपुर में एक बार फिर हालात बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं। वहां की स्थिति को काबू में करने के लिए दंगा नियंत्रण वाहनों और आरएएफ को भी बुलाया गया है। मणिपुर में प्रदर्शनकारियों ने सड़कें ब्लॉक कर दी हैं जिसकी वजह से पुलिस को पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा है। वहां पर लगातार पथराव हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं। वहीं इस दंगे को देखते हुए पूरे मणिपुर में आज दोपहर 3 बजे से 15 सितंबर तक इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है। पांच दिनों तक राज्य में इंटरनेट और मोबाइल डेटा को अस्थायी रूप से बंद रहेगा।

बता दें कि 2023 में जुलाई से मणिपुर में लगातार हिंसा जारी है। इम्फाल घाटी में रहने वाले बहुसंख्यक मैतै लोगों और कुकी जनजाति लोगों में आपसी झगड़ा जंग का रूप ले ली है। जिसके चलते सितंबर के पहले हफ्ते से मणिपुर में हिंसा का वही रूप देखने को मिल रहा है। ड्रोन से हवाई बमबारी से लेकर आरपीजी लॉन्च करने और अत्याधुनिक हथियारों के इस्तेमाल ने स्थिति को संवेदनशील बना दिया है। घाटी में हत्याओं के बाद कोओर्डिनेटिंग कमेटी की ओर से 'सार्वजनिक आपातकाल' की घोषणा की गई है।

Next Story