Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ममता बनर्जी का केंद्र पर वार, आवास योजना के लिए मोदी सरकार से नहीं चाहिए पैसा

Nandani Shukla
21 Nov 2024 11:31 PM IST
ममता बनर्जी का केंद्र पर वार, आवास योजना के लिए मोदी सरकार से नहीं चाहिए पैसा
x

बंगाल। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राज्य में चल रही आवास योजना अब केंद्र सरकार के नाम से नहीं चलाई जाएगी। ममता बनर्जी ने साफ शब्दों में कहा कि राज्य को केंद्र से कोई पैसा नहीं चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने पहले ही 50 लाख घरों का निर्माण किया है और दिसंबर से 12 लाख घर और बनाए गए हैं। बाकी 24 लाख घरों का निर्माण करने के लिए राज्य को अगले 2-3 साल का समय चाहिए।

इसके अलावा, ममता बनर्जी ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि राज्य सरकार अपने खर्चे पर योजना को चलाएगी, तो उसमें केंद्र का नाम नहीं आएगा। उन्होंने यह टिप्पणी रिजर्व बैंक के संदर्भ में करते हुए कहा कि हमारे पास रिजर्व बैंक नहीं है, जहां से हम अपनी इच्छा से पैसे छाप सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने राज्य में नकली भारतीय मुद्रा (फर्जी करेंसी) की बढ़ती समस्या पर भी केंद्र सरकार को घेरा। ममता ने कहा कि बंगाल की 2216 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा बांग्लादेश के साथ जुड़ी हुई है, जो कि पूरी तरह से केंद्र सरकार के नियंत्रण में है। इस संदर्भ में उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार इस समस्या को सुलझाने में विफल रही है।

ममता बनर्जी ने राज्य पुलिस को राज्य और जिला सीमाओं पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा-नाका चेकिंग को तेज करें और आम जनता से सहयोग लें। शॉपिंग मॉल्स को भी अलर्ट करें। हमें नकली नोटों और अपराधियों के बारे में शिकायतें मिल रही हैं।

Next Story