Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, भाजपा सांसदों पर लगाए धक्का-मुक्की के आरोप

Tripada Dwivedi
19 Dec 2024 1:26 PM IST
मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, भाजपा सांसदों पर लगाए धक्का-मुक्की के आरोप
x

नई दिल्ली। संसद परिसर में धक्का-मुक्का का विवाद तूल पकड़ता नजर आ रहा है। पहले भाजपा सांसदों चोट लगने की बात सामने आ रही थी। मगर अब राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया है कि उन्हें भाजपा के लोगों ने धक्का देने की कोशिश की है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर मकर द्वार पर हुई घटना पर कड़ी आपत्ति जताई है। खड़गे ने आरोप लगाया है कि भाजपा सांसदों ने उन्हें धक्का दिया, जिससे उनके घुटने में चोट लग गई।


उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से इस घटना की निष्पक्ष जांच करवाने का आग्रह किया है। खड़गे ने लिखा कि मकर द्वार पर भाजपा सांसदों द्वारा की गई धक्का-मुक्की न केवल असंसदीय है बल्कि सांसदों की गरिमा और सुरक्षा के मानकों के खिलाफ भी है।

खड़गे ने इस घटना को लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन बताया और कहा कि ऐसे व्यवहार से संसद की गरिमा को ठेस पहुंचती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि लोकसभा अध्यक्ष इस मामले की गंभीरता से जांच करेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे।

Next Story