Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पीएम मोदी पर टिप्पणी करने वाले मालदीव के मंत्री ने 'X' अकाउंट हटाया

Kanishka Chaturvedi
8 Jan 2024 11:55 AM IST
पीएम मोदी पर टिप्पणी करने वाले मालदीव के मंत्री ने X अकाउंट हटाया
x

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले तीनों मंत्रियों पर मालदीव सरकार ने एक्शन लिया है. पीएम मोदी पर ऐसी टिप्पणी करने को लेकर मालदीव की चारों ओर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद मंत्री मरियम शिउना, मालशा शरीफ और महमूद माजिद को सस्पेंड कर दिया गया. इसके बाद भी मालदीव सरकार की जमकर आलोचना हो रही है और इन मंत्रियों को सोशल मीडिया पर टैग कर लोग अपनी भड़ास निकाल रहे हैं, जिसकी वजह से महमूद माजिद ने अब अपना 'X' अकाउंट डिलीट कर दिया है.

मालदीव सरकार के प्रवक्ता, मंत्री इब्राहिम खलील ने आजतक को बताया था कि विवादित टिप्पणियों के लिए जिम्मेदार तीनों मंत्रियों को उनके पद से तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.

इस मामले में मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने कहा था कि मैं सोशल मीडिया पर मालदीव सरकार के मंत्रियों द्वारा भारत के खिलाफ इस्तेमाल की जा रही घृणास्पद भाषा की निंदा करता हूं. भारत हमेशा मालदीव का एक अच्छा दोस्त रहा है और हमें इस तरह की कठोर टिप्पणियों को हमारे दोनों देशों के बीच बीच सदियों पुरानी दोस्ती पर नकारात्मक प्रभाव डालने की अनुमति नहीं देनी चाहिए.

PM मोदी पर टिप्पणी करने वाली मालदीव की मंत्री सस्पेंड, मरियम शिउना समेत तीन पर गिरी गाज

बता दें कि मालदीव की महिला मंत्री मरियम शिउना ने पीएम मोदी को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस मुद्दे को भारत ने मालदीव की मोहम्मद मुइज्जू सरकार के समक्ष उठाया था. माले में भारतीय उच्चायुक्त ने ने मंत्री की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई. भारत की आपत्ति के बाद मालदीव सरकार ने बयान जारी कर कहा था कि यह उनकी व्यक्तिगत राय है. मंत्री की टिप्पणी मालदीव सरकार के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करती है.

क्यों शुरू हुआ पूरा विवाद?

हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने लक्षद्वीप का दौरा किया था. इसके बाद उन्हें इस दौरे की तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. इसके साथ ही उन्होंने भारतीयो से अपील की थी कि वह इस आइलैंड पर घूमने का प्लान करें. इसके बाद मालदीव की युवा सशक्तिकरण मामलों की उप मंत्री मरियम शिउना ने पीएम मोदी के पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. हालांकि जब उनके इस ट्वीट की आलोचना हुई तो उन्होंने इसे डिलीट भी कर दिया था.


मालदीव पर कम नहीं हो रहा है भारत का गुस्सा, EaseMyTrip ने सस्पेंड की सभी फ्लाइट्स बुकिंग

मरियम शिउना के इस ट्वीट पर भारत ने आपत्ति जताई तो मालदीव सरकार की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई. मुइज्जु सरकार ने इस मामले को लेकर बयान जारी करते हुए कहा कि मालदीव सरकार विदेशी नेताओं और उच्च पदस्थ व्यक्तियों के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अपमानजनक टिप्पणियों से अवगत है. ये राय व्यक्तिगत हैं और मालदीव सरकार के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करती है.

Kanishka Chaturvedi

Kanishka Chaturvedi

    Next Story