Begin typing your search above and press return to search.
State

'मेक इन इंडिया' के दस साल हुए पूरे! पीएम मोदी ने कहा- मेक इन इंडिया 140 करोड़ भारतीयों के सामूहिक संकल्प को दर्शाता है

Tripada Dwivedi
25 Sept 2024 12:16 PM IST
मेक इन इंडिया के दस साल हुए पूरे! पीएम मोदी ने कहा- मेक इन इंडिया 140 करोड़ भारतीयों के सामूहिक संकल्प को दर्शाता है
x

नई दिल्ली। मेक इन इंडिया’ पहल के 10 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि आज मेक इन इंडिया के 10 साल पूरे हो रहे हैं। मैं उन सभी लोगों की सराहना करता हूं जो पिछले एक दशक से इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। 'मेक इन इंडिया' हमारे देश को विनिर्माण और नवाचार का केंद्र बनाने के लिए 140 करोड़ भारतीयों के सामूहिक संकल्प को दर्शाता है। यह उल्लेखनीय है कि विभिन्न क्षेत्रों में निर्यात कैसे बढ़ा है, क्षमता का निर्माण किया गया है और इस प्रकार, अर्थव्यवस्था को मजबूत किया गया है। भारत सरकार हर संभव तरीके से 'मेक इन इंडिया' को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। सुधारों में भारत की प्रगति भी जारी रहेगी। हम सब मिलकर एक आत्मनिर्भर और विकसित भारत का निर्माण करेंगे।

वहीं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि आज मेक इन इंडिया को 10 साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है, जो 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई एक परिवर्तनकारी पहल है, जिसने भारत के विनिर्माण परिदृश्य में क्रांति ला दी है और हमारी आर्थिक वृद्धि को मजबूत किया है। पिछले एक दशक में मेक इन इंडिया एक राष्ट्रीय शक्ति बन गई है, जिसने हमारे देश को वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में उभरने का मार्ग प्रशस्त किया है।

Next Story