Begin typing your search above and press return to search.
State

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में बड़ा हादसा, प‍िकअप खाई में गिरने से 17 मजदूरों की मौत, 4 घायल

Tripada Dwivedi
20 May 2024 5:05 PM IST
छत्तीसगढ़ के कवर्धा में बड़ा हादसा, प‍िकअप खाई में गिरने से 17 मजदूरों की मौत, 4 घायल
x

छत्तीसगढ़। कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक पिकअप खाई में गिर गई जिसमें 17 लोगों की मृत्‍यु हो गई। जबकि‍ चार लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार वाहन में कुल 25 लोग सवार थे। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। बताया जा रहा है कि पिकअप सवार मजदूर तेंदूपत्ता तोड़कर लौट रहे थे। घटना बाहपानी ग्राम के पास हुई। पुलिस की टीम अभी घटनास्थल पर पहुंची है।

सीएम विष्‍णु देव साय ने जताया दुख

सीएम विष्‍णु देव साय ने दुखद हादसे पर शोक जताया है। उन्‍होंने कहा कि कबीरधाम के बाहपानी गांव के पास पिकअप पलटने से 17 ग्रामीणों के निधन और 4 लोगों के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। उन्‍होंने घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।

डिप्‍टी सीएम ने शोक-संवेदना की व्‍यक्‍त

प्रदेश के डिप्‍टी सीएम और कवर्धा विधायक विजय शर्मा ने एक्‍स हैंडल पर हादसे को लेकर दुख जताया है। उन्‍होंने पीड़ि‍त परिवारों के के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की है और राज्‍य सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

Next Story