Begin typing your search above and press return to search.
State

महाराष्ट्र में बड़ा हादसा होते-होते टला, मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे

Neelu Keshari
27 July 2024 4:09 PM IST
x

पालघर, महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पालघर के बोईसर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। पश्चिमी रेलवे के CPRO ने शनिवार को यह जानकारी दी है। CPRO ने बताया कि पटरी से उतरने की वजह से लोकल ट्रेनों पर कोई असर नहीं पड़ा है, वे समय पर चल रही हैं। रेलवे के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। अभी बेपटरी हुई मालगाड़ी के डिब्बों को हटाने का कार्य चल रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही के रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और आवश्यक कदम उठाए। गमीनत यह रहा है कि घटना के समय मालगाड़ी की स्पीड धीमी थी वरना बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल इस घटना से कोई जनहानि की खबर नहीं है। रेलवे द्वारा जांच किया जा रहा है कि मालगाड़ी कैसे बेपटरी हुई।

Next Story