Begin typing your search above and press return to search.
State

महाराष्ट्र डीजीपी रश्मि शुक्ला को पद से हटाया गया, चुनाव आयोग ने लिया एक्शन, जानें किन दलों ने की थी डीजीपी की शिकायत

Tripada Dwivedi
4 Nov 2024 2:43 PM IST
महाराष्ट्र डीजीपी रश्मि शुक्ला को पद से हटाया गया, चुनाव आयोग ने लिया एक्शन, जानें किन दलों ने की थी डीजीपी की शिकायत
x

मुंबई। महाराष्ट्र में कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाला है। इससे पहले पक्ष-विपक्ष का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। इस बीच शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस नेताओं की शिकायत पर प्रदेश की डीजीपी रश्मि शुक्ला पर बड़ा एक्शन लिया गया है। उन्हें उनके पद से हटा दिया गया है। साथ ही चुनाव आयोग ने रश्मि शुक्ला का ट्रांसफर करने का भी आदेश दिया है। जल्द से जल्द मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि वे कैडर में अगले सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को उनका कार्यभार सौंपें।

बता दें सीईसी राजीव कुमार ने पहले समीक्षा बैठकों और राज्य में विधानसभा चुनावों की घोषणा के दौरान अधिकारियों को निष्पक्ष रहने की चेतावनी दी थी, बल्कि अपने कर्तव्यों का पालन करते समय उनके आचरण में गैर-पक्षपाती होने की भी चेतावनी दी थी।

वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में कहा है कि चुनाव आयोग से अनुरोध है कि वह सुनिश्चित करे कि डीजीपी रश्मि शुक्ला को किसी अन्य पद पर नियुक्त न किया जाए, जिससे कानूनी ढांचे का पालन हो और संस्था में जनता का विश्वास मजबूत हो।

Next Story