Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: अजित पवार की NCP ने जारी की 38 उम्मीदवारों की पहली सूची, अजित पवार समेत इन नेताओं को मिला टिकट

Neelu Keshari
23 Oct 2024 2:16 PM IST
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: अजित पवार की NCP ने जारी की 38 उम्मीदवारों की पहली सूची, अजित पवार समेत इन नेताओं को मिला टिकट
x

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के एलान के बाद से ही सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं। इस बीच आज बुधवार को एनसीपी (अजित गुट) ने 38 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट के मुताबिक उपमुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख अजित पवार बारामती से, छगन भुजबल येवला से, दिलीप वाल्से पाटिल अम्बेगांव से चुनाव लड़ेंगे।


एनसीपी ने कागल सीट से हसन मुश्रीफ को और परली सीट से धनंजय मुंडे को दिया है। वहीं दिंडोरी से नरहरी झिरवाल, अहेरी से धर्मवार बाबा आत्राम, श्रीवर्धन से आदिति तटकरे, अंमलनेर से अनिल भाईदास पाटील, उदगीर से संजय बनसोडे चुनाव लड़ेंगे। अर्जुनी मोरगाव के राजकुमार बडोले ताल ठोकेंगे जबकि माजलगाव की सीट प्रकाश दादा सोलंके चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने मकरंद पाटील को वाई सीट से उम्मीदवार बनाया है। संग्राम जगताप को अहमदनगर शहर सीट टिकट मिला है।

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट के लिए 20 नवंबर को एक ही चरण में चुनाव होगा। वहीं 23 नवंबर को वोटों की गिनती और रिजल्ट आएगा।

Next Story