Begin typing your search above and press return to search.
State

अब कुंभ में कोई अपने परिजनों से नहीं बिछड़ेगा! जानें बिछड़ने वाले को ढूंढ़ने के लिए किस तरह निकाला गया आसान तरीका

Nandani Shukla
28 Nov 2024 1:14 PM IST
अब कुंभ में कोई अपने परिजनों से नहीं बिछड़ेगा! जानें बिछड़ने वाले को ढूंढ़ने के लिए किस तरह निकाला गया आसान तरीका
x

प्रयागराज। कुंभ में बिछड़ने की कहानी आम रही है। हर कुंभ में बच्चे अपने परिजनों से बिछड़ते रहे हैं। इन्हें ढूंढ़ने के लिए हर साल लाउडस्पीकर का सहारा लिया जाता है। इस उपाय से कभी बिछड़ा बच्चा मिल जाता है तो कभी नहीं। अब टेक्नोलॉजी का युग है। इसका फायदा योगी सरकार ने उठाया है। अब कोई बच्चा कुंभ में बिछड़ेगा तो गूगल के माध्यम से उन्हें ढूंढ़ निकालना संभव हो सकेगा।

अब आप कुंभ के भव्य मेले का आनंद कहीं भी बैठकर आराम से ले सकते हैं। बता दें कि यह सेवा गूगल की ओर से प्रयागराज विकास प्राधिकरण से हुए समझौते के तहत दी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की परेड स्थल पर हुई सभा में उप्र नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात से एमओयू पत्र का आदान-प्रदान करने के बाद गूगल इंडिया के सिद्धार्थ कुमार ने यह जानकारी दी।

सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि एमओयू के तहत आपको पहली बार गूगल की ओर से कई सुविधाएं दी जाएंगी। इसके माध्यम से आप देश में हों या विदेश, कहीं भी बैठकर कुंभ मेले का आनंद ले सकते हैं। हालांकि, यह सुविधा सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील स्थलों के संबंध में उपलब्ध नहीं होगी।

सीएम योगी ने कहा कि डिजिटल महाकुंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना है। इस परिकल्पना को साकार करने के लिए इस दिशा में तमाम उपाय किए जा रहे हैं, चाहे वह नेविगेशन हो या सुरक्षा के लिए एआई तकनीक का उपयोग। पीएम के मार्गदर्शन में किए जा रहे इन इंतजामों से महाकुंभ-2025 निश्चित ही दिव्यता और भव्यता के नए स्वरूप को पा सकेगा।

Next Story