Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मध्य प्रदेश --मजदूरों से भरा ट्रक नदी में गिरा पांच के निकाले गए शव .प्रशासन बचाव कार्य में जुटा

Saurabh Mishra
28 Jun 2023 10:35 AM IST
मध्य प्रदेश --मजदूरों से भरा ट्रक नदी में गिरा पांच के निकाले गए शव .प्रशासन बचाव कार्य में जुटा
x

मध्य प्रदेश के दतिया में एक मिनी ट्रक नदी में गिर गया। मिनी ट्रक में करीब 50 मजदूर सवार थे। हादसे में फिलहाल पांच लोगों की मौत की खबर है। पांच मजदूरों के शव निकाल लिए गए हैं। बाकी लोग लापता हैं , हादसा दुरसड़ा थाना अंतर्गत गांव बुहारा में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे हुआ। ट्रक पुल पार कर रहा था, तभी बेकाबू होकर पलट गया। एनडीआरएफ और एसडीईआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी है।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक में सवार होकर मजदूर ग्वालियर के भेलेटी गांव से टीकमगढ़ के जतारा गांव में शादी में जा रहे थे। निकाले गए शवों को जिला अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि पुल निर्माणाधीन है। कलेक्टर संजय कुमार, एसपी प्रदीप मिश्रा, एसडीएम मौके पर मौजूद हैं।आशंका की मृतकों की संख्या बढ़ सकती है ,वही पुलिस टीम मजदूरो के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर उनकी शिनाख्त कर मृतक के परिजनों से सम्पर्क कर रही है !ग्रामीणों के अनुसार लोगो के चीखने की आवाज सुनी गयी थी जिसके बाद राहगीरों ने पुलिस को सुचना दी !

हादसे में अब तक मिले शवों की हुई शिनाख्त

प्रशांत (18)

गुंजजन (5)

ईसू (5)

केरव (2)

पांचों बाई (45)

मरने वालों में दो बच्चे भी

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा, 'खटीक समाज के लोग बलेहरी के रहने वाले हैं। बेटी की शादी करने जतारा (टीकमगढ़) मिनी ट्रक से जा रहे थे। बुहारा नदी में रपटे में ट्रक का पहिया उतर गया। ट्रक नदी में चला गया। अभी तक 5 लोगों के शव निकाले गए हैं। इनमें 65 साल की महिला हैं। 18 साल का युवक है और बाकी 2 से 3 साल के बच्चे हैं। घायलों के इलाज कराया जा रहा है।'

Saurabh Mishra

Saurabh Mishra

    Next Story