Begin typing your search above and press return to search.
State
मध्यप्रदेश सरकार ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को किया टैक्स फ्री
Tripada Dwivedi
19 Nov 2024 4:30 PM IST
x
भोपाल। ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म पर मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मध्यप्रदेश सरकार ने इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। आज यानी मंगलवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने AUAP की ओर से आयोजित सेमिनार में फिल्म को टैक्स फ्री करने का एलान किया। साथ ही उन्होंने इस फिल्म को मध्यप्रदेश के सभी विधायक और सांसद को देखने का निर्देश दिया है।
सीएम मोहन यादव ने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की सराहना करते हुए कहा कि इस फिल्म ने इतिहास के एक काले अध्याय को समझने का माध्यम बताया है। यह फिल्म सच्चाई को उजागर करती है। राजनीति अपनी जगह है लेकिन वोटों की राजनीति के लिए इतना गंदा खेल खेलना बेहद शर्मनाक था। उन्होंने तत्कालीन सीएम और वर्तमान पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने बेहद कुशलता और धैर्य से इस कठिन समय में गुजरात और देश की इज्जत बचाई।
Tripada Dwivedi
Next Story