Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

लखनऊ -- 500 करोड़ की हेराफेरी के आरोप में ईडी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर सचिन सांवत गिरफ्तार

Saurabh Mishra
28 Jun 2023 12:28 PM IST
लखनऊ -- 500 करोड़ की हेराफेरी के आरोप में  ईडी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर  सचिन सांवत  गिरफ्तार
x

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर सचिन सावंत को ईडी की टीम ने गिरफ्तार किया है। मुंबई से पहुंची टीम ने उनके लखनऊ स्थित घर में छापेमारी की। इस दौरान उनके मुंबई स्थित आवास पर भी छापा मारा। ईडी की टीम सावंत को गिरफ्तार करके फ्लाइट से मुंबई ले गई है। वहां उन्हें मुंबई हाईकोर्ट में पेश किया जाएगा।सचिन सावंत पर मुंबई में ईडी के डिप्टी डायरेक्टर रहते हुए डायमंड कंपनी में 500 करोड़ रुपए की हेराफेरी का आरोप है। सचिन सावंत IRS अधिकारी हैं। वह वर्तमान में लखनऊ में तैनात हैं और GST के एडिशनल कमिश्नर हैं। सूत्रों के मुताबिक, लखनऊ में ईडी को उनके घर से कई दस्तावेज, बैंक से जुड़ी डिटेल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिली है। ईडी ने उनको अपने कब्जे में ले लिया है।सूत्रों ने बताया कि सावंत 4 साल तक मुंबई ईडी में तैनात रहे। उनके कार्यकाल के दौरान ही डायमंड कंपनी की 500 करोड़ रुपए की हेराफेरी का मामला सामने आया था। इस मामले में सीबीआई ने मुकदमा दर्ज किया था।

Saurabh Mishra

Saurabh Mishra

    Next Story