Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

तमिलनाडु: कोचीन से कोयंबटूर जा रहे एलपीजी टैंकर का ट्रक पलटा, कोई नुकसान नहीं

Nandani Shukla
3 Jan 2025 11:19 AM IST
तमिलनाडु: कोचीन से कोयंबटूर जा रहे एलपीजी टैंकर का ट्रक पलटा, कोई नुकसान नहीं
x

केरल। शुक्रवार सुबह केरल के कोच्चि से एलपीजी गैस लेकर गांधीपुरम की ओर लौट रहा एलपीजी टैंकर कोयंबटूर में पलट गया, जिससे गैस का रिसाव होने लगा। एहतियातन इलाके के स्कूलों को बंद करा दिया गया है।

भारत कंपनी का टैंकर शुक्रवार सुबह कोयंबटूर के उप्पिलीपलायम फ्लाईओवर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टैंकर पलटने के कारण उसमें मौजूद एलपीजी गैस का रिसाव होने लगा, जो इलाके के लिए गंभीर खतरे का कारण बन सकता था। इस स्थिति को देखते हुए, टैंकर में सवार लोगों ने तुरंत ही दमकल विभाग को सूचना दी और राहत कार्य शुरू किया गया।

दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पानी का छिड़काव किया। वहीं, पुलिस ने इस हादसे की गंभीरता को देखते हुए फ्लाईओवर पर यातायात रोक दिया। इस घटना के कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन राहत कार्य लगातार जारी था। प्रशासन की कोशिश थी कि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके और जल्द से जल्द स्थिति पर काबू पाया जा सके।

Next Story