Begin typing your search above and press return to search.
State

लोकसभा चुनाव 2024: सातवें और आखिरी चरण के लिए मतदान शुरू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क्षेत्र वाराणसी में भी वोट डाले जा रहे हैं।

सम्पादक
1 Jun 2024 7:10 AM IST
लोकसभा चुनाव 2024: सातवें और आखिरी चरण के लिए मतदान शुरू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क्षेत्र वाराणसी में भी वोट डाले जा रहे हैं।
x

दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी चरण का मतदान शुरू हो चुका है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी लंबी लाईने लगी है। भीषण गर्मी के बाबजूद लोगों मे उत्साह है।

आखिरी चरण में 7 राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश की 57 लोकसभा सीटों के लिए वोट पड रहे हैं।

बिहार- 8 ,

प्रमुख प्रत्याशी: रवि शंकर प्रसाद, आर के सिंह, राम कृपाल यादव, उपेंद्र कुशवाह ।


हिमाचल प्रदेश- 4 (सभी)

प्रमुख प्रत्याशी: अनुराग ठाकुर, कंगना रानावत, आनंद शर्मा, विक्रमादित्य सिंह।


झारखण्ड-3,

प्रमुख प्रत्याशी: निशिकांत दूबे, सीता सोरेन ।

ओडिशा- 6

प्रमुख प्रत्याशी: वैजयंत पांडा।


पंजाब -13 (सभी)

प्रमुख प्रत्याशी: पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ,विजय इन्दर सिंघला, अमरिंदर सिंह राजा, हरसिमरत कौर,परिणीत कौर, धर्मवीर गांधी, हंसराज हंस, रावनीत सिंह बिट्टू।

उत्तर प्रदेश -13

प्रमुख प्रत्याशी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महेन्द्र नाथ पांडे, नीरज शेखर, अनुप्रिया पटेल, रवि किशन, ललितेशपति त्रिपाठी, अजय राय, राजीव राय।

पश्चिम बंगाल -9

प्रमुख प्रत्याशी: अभिषेक बनर्जी, सौगातो रॉय, हाजी नजरूल इस्लाम, सयानी घोष, तपश रॉय।

चंडीगढ़-1

प्रमुख प्रत्याशी: मनीष तिवारी, संजय टण्डन।

Next Story