- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- भारी शोरगुल के बाद...
भारी शोरगुल के बाद लोकसभा और राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित, पहली बार बोली प्रियंका
नई दिल्ली। मंगलवार को दोनों सदनों में भारी शोरगुल के बाद लोकसभा और राज्यसभा को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। लोकसभा में जमकर हंगाम हुआ। इस बीच प्रियंका गांधी ने आज पहली बार संसद में मुंह खोला उन्होंने कहा कि संसद में प्रमुख मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए। इसी के साथ राहुल गांधी ने कहा कि सांसदों को बहस में भाग लेनी चाहिए इस पर संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि संसद में हंगामा के लिए राहुल गांधी को समझाओ।
इससे पहले विपक्षी नेताओं ने काले रंग का झोला लेकर संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया। झोले पर उद्योगपति गौतम अदाणी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनी हुई थी। इससे एक दिन पहले ही नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी और अदाणी का मुखौटा पहने दो कांग्रेस सांसदों का प्रतीकात्मक साक्षात्कार करते हुए सरकार और प्रधानमंत्री पर निशाना साधा था। कांग्रेस सांसद शिवाजी कलगे ने प्रधानमंत्री मोदी और मणिकम टैगोर ने गौतम अदाणी का मुखौटा पहन रखा था।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद परिसर में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के विरोध प्रदर्शन के तौर-तरीकों को अशोभनीय बताया। उन्होंने प्रतिपक्ष के बड़े नेताओं के आचरण को संसदीय परंपराओं के प्रतिकूल करार दिया।