Begin typing your search above and press return to search.
State

सीता मइया की तरह ही मैं भी अग्नि परीक्षा दूंगा: अरविंद केजरीवाल

Tripada Dwivedi
20 Sept 2024 5:21 PM IST
सीता मइया की तरह ही मैं भी अग्नि परीक्षा दूंगा: अरविंद केजरीवाल
x

जगाधरी। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जगाधरी में आप (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी उम्मीदवार आदर्शपाल गुज्जर के समर्थन में रोड शो किया।

रोड शो के दौरान उन्होंने जनता को संबोधन करते हुए कहा कि हरियाणा बदलाव की मांग कर रहा है। आप लोगों के समर्थन के बिना हरियाणा में आप (AAP) की सरकार नहीं बनेगी। जब मैं जेल से बाहर आया तो मैं सीएम पद पर बैठ सकता था। मगर मैंने सीएम पद को त्याग दिया क्योंकि जैसे भगवान श्रीराम जब 14 वर्ष बाद अयोध्या लौटे थे तो सीता मइया ने अग्नि परीक्षा दी थी। वैसे ही मैं भी अग्नि परीक्षा दूंगा।

वहीं मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने मुझे फर्जी केस में जेल में डाल दिया और मुझे तोड़ने की तमाम कोशिशें की। मुझे अनेक यातनाएं दीं और मेरी दवा भी बंद कर दी। इनका मकसद बस मुझे झुकाने और तोड़ने का था। मगर भाजपा भूल गई थी कि मैं हरियाणा का लाल हूं, मेरी रगों में हरियाणा का खून बहता है। ये किसी को भी तोड़ सकते हैं लेकिन हरियाणवी को नहीं। मेरे ऊपर हुए अत्याचार का अब हरियाणा का बच्चा-बच्चा बदला लेगा।

Next Story