Begin typing your search above and press return to search.
State

उखाड़ा गड़ा मुर्दा! एलजी वीके सक्सेना की सीएम आतिशी को चिट्ठी, लंबित सीएजी रिपोर्ट पर विशेष सत्र बुलाने को कहा

Nandani Shukla
16 Dec 2024 6:14 PM IST
उखाड़ा गड़ा मुर्दा! एलजी वीके सक्सेना की सीएम आतिशी को चिट्ठी, लंबित सीएजी रिपोर्ट पर विशेष सत्र बुलाने को कहा
x

नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सोमवार को मुख्यमंत्री आतिशी को एक बार फिर सीएजी रिपोर्ट को लेकर चिट्ठी लिखी। उन्होंने पत्र में दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की, ताकि लंबित सीएजी रिपोर्ट को सदन में पेश किया जा सके। उपराज्यपाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने सीएजी रिपोर्ट को समय पर विधानसभा में प्रस्तुत नहीं किया। जिससे वह अपने संवैधानिक कर्तव्यों को निभाने में विफल रही। ये सभी रिपोर्ट उस समय की हैं जब अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री थे।

पिछले नवंबर महीने में भी दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी को चिट्ठी लिखी थी। इसमें उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा था कि सीएजी रिपोर्ट को सदन में रखा जाए। एलजी ने बताया कि ये रिपोर्ट सालों से लंबित पड़ी हैं। इससे पहले एलजी ने तत्कालीन मुख्यमंत्री केजरीवाल और विधानसभा स्पीकर को भी पत्र लिखा था। एलजी ने कहा था कि सरकार पारदर्शिता और जवाबदेही के नाम पर जानबूझकर सार्वजनिक खर्च की जांच से बच रही है।

Next Story