Begin typing your search above and press return to search.
State

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पप्पू यादव को दी जान से मारने की धमकी! बिहार के बाहुबली नेता हैं पप्पू और कम्युनिस्ट विधायक अजित सरकार की हत्या में वर्षों काटे हैं जेल

Neelu Keshari
28 Oct 2024 12:56 PM IST
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पप्पू यादव को दी जान से मारने की धमकी! बिहार के बाहुबली नेता हैं पप्पू और कम्युनिस्ट विधायक अजित सरकार की हत्या में वर्षों काटे हैं जेल
x

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने जान से मारने की धमकी दी है। पप्पू यादव ने इसकी शिकायत पूर्णिया रेंज के डीआईजी, एसपी और डीजीपी से की है। पप्पू यादव को फोन करने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे ने कहा कि सांसद के सभी ठिकानों की जानकारी उसके भाई के पास है। यही नहीं जेल में रहने के दौरान जैमर बंद करके उसने पप्पू यादव को वीडियो कॉल भी किया था लेकिन पप्पू यादव ने फोन नहीं उठाया। बता दें कि राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव बिहार के बाहुबली नेता हैं और कम्युनिस्ट विधायक अजित सरकार की हत्या के आरोप में वर्षों जेल काटे हैं।

पप्पू यादव को झारखंड के जेल में बंद गैंगस्टर अमन के करीबी मयंक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जान से मारने की धमकी दी है। मयंक सिंह नाम के फेसबुक अकाउंट से 26 अक्टूबर को पोस्ट किया गया, जिस पर लिखा था कि समाचार पत्रों के जरिए जानकारी मिली है कि बीते दिनों बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव उर्फ राजेश रंजन द्वारा लॉरेंस भाई के बारे में उल्टा-पुल्टा बयान दिया गया था। गैंगस्टर के करीबी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं पप्पू यादव को स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि तुम औकात में रहकर चुपचाप राजनीति करो, ज्यादा इधर उधर तीन-पांच करके टीआरपी कमाने के चक्कर में मत पड़ो। वरना रेस्ट इन पीस कर देंगे।

बता दें कि लॉरेंस विश्नोई गैंग ने हाल ही में मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी थी। उनकी हत्या के बाद पप्पू यादव ने मुंबई जाकर बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि बाबा और उनके परिजनों को जल्द न्याय मिले। उनके हत्यारों और साजिशकर्ताओं का खात्मा हो। इसके बाद से ही पप्पू यादव को धमकी मिल रही है।

Next Story