Begin typing your search above and press return to search.
State
तिरुवन्नामलाई में भारी बारिश के बीच मिट्टी धंसी, 7 लोग फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Tripada Dwivedi
2 Dec 2024 11:15 AM IST
x
तिरुवन्नामलाई, तमिलनाडु। तमिलनाडु में भारी बारिश का कहर जारी है। इस भीषड़ बारिश के बीच तिरुवन्नामलाई में मिट्टी धंसने के बाद सात लोग मलबे में फंसे होने की खबर मिली। इसके बाद एनडीआरएफ कर्मी ने हाइड्रोलिक लिफ्टों की मदद से वहां पर फंसे लोगों को निकाल रहे है। एनडीआरएफ की टीम बचाव अभियान में जुटे हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के बाद प्रसिद्ध अन्नामलाईयार पहाड़ी की निचली ढलान पर स्थित घरों पर एक बड़ा पत्थर गिर गया। इसमें लगभग 7 लोगों के फंसे होने की आशंका है। इसमें 3 बच्चे भी शामिल हैं।
बता दें दक्षिण भारत क्षेत्र के अंतर्गत चेन्नई गैरिसन बटालियन की भारतीय सेना की टुकड़ियों को 1 दिसंबर की सुबह लगभग 0100 बजे डीसी पुडुचेरी द्वारा बुलाया गया। 1 अधिकारी, 6 जेसीओ और 62 ओआर वाली एक एचएडीआर टुकड़ी को कार्रवाई के लिए भेजा गया है।
Tripada Dwivedi
Next Story