- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- लालू यादव की दो...
सियासत में लालू के परिवार का और विस्तार होगा
पटना। लालू यादव की दो बेटियां इस बार लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। इनमें मीसा भारती पाटलिपुत्र से और रोहिणी आचार्य सारण से चुनाव लड़ सकती हैं। सूत्रों का कहना है कि इसकी घोषणा जल्द हो सकती है।
बता दें कि लालू यादव के दो पुत्र तेजस्वी यादव और तेज प्रताप पहले से राजनीति में है। अब दो बेटियों के आने से सियासत में लालू के परिवार का और विस्तार हो जाएगा। इस बीच बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि रोहिणी से किडनी लेकर लालू ने उन्हें टिकट देने का विचार किया है। इस बयान को रोहिणी ने घटिया सोच कहा। वहीं राजद के प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि सम्राट चौधरी की सोच छोटी है और इसका जवाब जनता जनार्दन देगी। फिलहाल राजद के छह उम्मीदवारों का एलान बाकी है जिसमें पाटलिपुत्र से मीसा भारती, बक्सर से सुधाकर सिंह, बांका से जयप्रकाश यादव, जहानाबाद से सुरेंद्र प्रसाद यादव, उजियारपुर से आलोक मेहता और मुंगेर से अनिता देवी शामिल हैं।