Begin typing your search above and press return to search.
State
लालू यादव के परिवार को लैंड फॉर जॉब केस में बड़ी राहत, तेजस्वी, तेजप्रताप और लालू को कोर्ट से मिली जमानत
Tripada Dwivedi
7 Oct 2024 11:12 AM IST
x
नई दिल्ली। नौकरी के लिए जमीन के बदले धन शोधन मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके बेटों और पार्टी नेताओं तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव को जमानत दे दी है। उन्हें 1-1 लाख रुपये के जमानत बांड पर जमानत दी गई है।
इस मामले में आरोपियों को जमानत देते हुए कोर्ट ने कहा कि उन्हें बिना गिरफ्तार किए ही आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया। इसलिए अदालत सभी को एक लाख के निजी मुचकले पर जमानत देती है।
बता दें आरोप है कि 2004 से 2009 तक भारतीय रेलवे के अलग-अलग जोन में ग्रुप डी पदों पर कई लोगों को नियुक्त किया गया था और बदले में इन लोगों ने अपनी जमीनें तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव के परिवार के सदस्यों और उनसे संबंधित कंपनी एके एन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड को हस्तांतरित कर दी थी।
Next Story