- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- लैंड फॉर जॉब स्कैम...
लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में लालू प्रसाद यादव की बढ़ीं मुश्किलें, गृह मंत्रालय ने मुकदमा चलाने की दी मंजूरी
नई दिल्ली। लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल इस मामले में सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी है। गृह मंत्रालय ने अब इसकी मंजूरी सीबीआई को दे दी है। सीबीआई ने आज शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट को गृह मंत्रालय से मिली मंजूरी वाली कॉपी भी जमा की है।
इस मामले में 30 से ज्यादा आरोपी ऐसे हैं जिनके खिलाफ अभियोजन की मंजूरी का इंतजार है। सीबीआई ने अन्य आरोपियों के खिलाफ मंजूरी हासिल करने के लिए 15 दिन का और समय मांगा है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई से अन्य आरोपियों के खिलाफ मंजूरी हासिल करने की प्रक्रिया में तेज़ी लाने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 15 अक्टूबर को होगी।
बता दें कि इससे पहले दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 18 सितंबर को लैंड फॉर जॉब स्कैम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और अन्य आरोपियों को समन जारी किया था। उन्हें 7 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है।