Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कोलकाता रेपकांड-मर्डर केस: बीजेपी आज से 5 दिवसीय विरोध प्रदर्शन करेगी शुरू, डॉक्टरों का हड़ताल रहेगा जारी

Tripada Dwivedi
21 Aug 2024 6:22 AM GMT
कोलकाता रेपकांड-मर्डर केस: बीजेपी आज से 5 दिवसीय विरोध प्रदर्शन करेगी शुरू, डॉक्टरों का हड़ताल रहेगा जारी
x

कोलकाता। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के खिलाफ बीजेपी आज से 5 दिवसीय विरोध प्रदर्शन शुरू करेगी। श्याम बाजार मेट्रो स्टेशन से अपना यह प्रदर्शन शुरू करेगी। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को बीजेपी के विरोध प्रदर्शन के लिए शहर के श्याम बाजार मेट्रो स्टेशन के पास 21 अगस्त से पांच दिनों तक प्रदर्शन करने की अनुमति दी है।

दूसरी तरफ आज शाम 3 बजे कोलकाता की सड़कों पर रैली निकाली जाएगी। जिसमें बॉलीवुड डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री भी शामिल होंगे।

वहीं फैमा डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ रोहन कृष्णन ने सुप्रीम कोर्ट के नेशनल टास्क फोर्स बनाने के फैसले का स्वागत किया। मगर डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल जारी रखने पर जोर दिया है। उनका कहना है कि सरकार सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर ठोस कदम उठाए तभी हड़ताल खत्म होगी। उन्होंने कहा कि हमने पूरे भारत के रेजिडेंट डॉक्टरों से बात की है। सबकी यही मांग है कि जब तक सरकार की तरफ से सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट पर कोई ठोस एक्शन नहीं लिया जाता तब तक हम काम पर वापस नहीं लौटेंगे।

Next Story