- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- कोलकाता रेप एंड मर्डर...
कोलकाता रेप एंड मर्डर केस: सीबीआई आरोपी का पॉलीग्राफ टेस्ट कराएगी
कोलकाता। कोलकाता सहित पूरे देश में कोलकाता रेप एंड मर्डर केस के खिलाफ प्रदर्शन और हड़ताल की जा रही है। ताजा खबर सूत्रों से यह मिली है कि सीबीआई को गिरफ्तार आरोपी का पॉलीग्राफ़ टेस्ट करने की अनुमति मिल गई है वही इस घटना पर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है, कल सुनवाई होगी। इस बीच सीबीआई ने पीड़िता के घर पहुंच कर जानकारी हासिल की। सीबीआई की टीम ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में आपातकाली वार्ड का थ्री डी लेजर मैपिंग की और मुख्य आरोपी का मनोवैज्ञानिक परीक्षण भी किया।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और अन्य हिस्सों में रविवार की रात सैकड़ों महिलाओं ने सड़क पर उतरकर 'रिक्लेम द नाइट' अभियान को दोबारा शुरू किया। कलकत्ता हाईकोर्ट के वकीलों ने पीड़िता के लिए न्याय की मांग की और आरोपियों को सजा दिलाने के लिए विरोध मार्च निकाला। वहीं, दिल्ली में रेजीडेंट डॉक्टरों के संघ (आरडीए) ने कैंडल मार्च निकाला और जनता से बातचीत करके घटना के बारे में जागरूकता बढ़ाने की कोशिश की। बड़े पैमाने पर हो रहे विरोध प्रदर्शन से पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर अपराध के प्रबंधन को लेकर दबाव बढ़ गया है।