इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या मामले में पुलिस नोटिस लेकर घर पहुंची तो जानें क्या हुआ?
बेंगलुरु। बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैली दी है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बेंगलुरु पुलिस की एक टीम यूपी के जौनपुर पहुंच गई है। जौनपुर शहर के खोया मंडी इलाके में अतुल की ससुराल है, जहां पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साला और अन्य लोग रहते हैं।
जांच के सिलसिले में बेंगलुरु पुलिस जब वहां पहुंची है तो वहां ताला लटका हुआ है। पुलिस ने घर के बाहर एक नोटिस चिपकाया है। इस नोटिस में लिखा गया है कि तथ्यों और परिस्थितियों का पता लगाने के लिए आपसे पूछताछ करने का उचित आधार है। आपको तीन दिनों के भीतर बेंगलुरु में जांच अधिकारी के सामने पेश होने का निर्देश दिया जाता है।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है। इस नोटिस के माध्यम से आत्महत्या से जुड़े कारणों को समझने का प्रयास किया जा रहा है।