Begin typing your search above and press return to search.
State
किरोड़ीलाल मीणा ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, कांग्रेसी नेता मांग रहे थे इस्तीफा
Tripada Dwivedi
4 July 2024 11:34 AM IST
x
जयपुर, राजस्थान। राजस्थान सरकार में कृषि और ग्रामीण मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। किरोड़ीलाल मीणा ने करीब 10 दिन पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इस्तीफा सौंपा था अब उसका सार्वजनिक रूप से ऐलान किया गया।
कांग्रेसी नेता लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे क्योंकि चुनाव के समय किरोड़ीलाल मीणा ने कहा था कि अगर पूर्वी राजस्थान की 7 सीटों में से बीजेपी एक भी हारती है तो वह इस्तीफा दे देंगे। सात सीटों में से बीजेपी 4 सीटें हार गई जिनमें दौसा, करौली-धौलपुर, टोंक-सवाई माधोपुर और भरतपुर सीट शामिल है।
Next Story