Begin typing your search above and press return to search.

State
कांग्रेस कार्यसमिति की विस्तारित बैठक में शामिल हुए खड़गे और राहुल गांधी
Tripada Dwivedi
26 Dec 2024 10:11 AM

x
बेलगावी, कर्नाटक। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कर्नाटक के बेलगावी में आयोजित कांग्रेस कार्यसमिति की विस्तारित की बैठक में गुरुवार को शामिल हुए। इस दौरान कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया समेत कई अन्य नेता यहां मौजूद हैं। पार्टी नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ इस बैठक स्थल की ओर मार्च भी किया।
इस दौरान कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि 100 साल पहले महात्मा गांधी के नेतृत्व में यहां कांग्रेस का अधिवेशन हुआ था। वहीं आज हम 'नव सत्याग्रह' कर रहे हैं क्योंकि सत्ता में बैठे लोग झूठ और नफरत फैला रहे हैं।
'नव सत्याग्रह' का उद्देश्य समाज में शांति और एकता स्थापित करना है। कांग्रेस ने इस अवसर पर लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए जनता से सहयोग की अपील की।
Next Story