Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कनाडा में हिंदू समुदाय के लोगों पर खालिस्तानियों ने किया हमला, भारत ने चरमपंथी खालिस्तानियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

Tripada Dwivedi
4 Nov 2024 2:19 PM IST
कनाडा में हिंदू समुदाय के लोगों पर खालिस्तानियों ने किया हमला, भारत ने चरमपंथी खालिस्तानियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
x

नई दिल्ली। कनाडा में हिंदू समुदाय के लोगों को सोमवार को हिंदू सभा मंदिर के बाहर खालिस्तानियों द्वारा निशाना बनाया गया। इसे लेकर कनाडा स्थित भारतीय उच्चायोग ने बयान जारी किया है और कनाडा की सरकार के सामने नाराजगी जाहिर की है। इसमें उन्होंने कनाडा की सरकार से चरमपंथी खालिस्तानियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि खालिस्तानी हिंदू श्रद्धालुओं पर लाठियों से हमला किए हैं। वह सड़कों पर खालिस्तानी झंडे लिए देखे जा रहे हैं। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

उच्चायोग की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि 'पूर्व के वर्षों की तरह भारतीय उच्चायोग और वैंकुवर और टोरंटो के महावाणिज्य दूतावासों की तरफ से ब्रैंपटन के हिंदू सभा मंदिर में काउंसुलर कैंप का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम के सह-आयोजन कर्ताओं में ब्रैंपटन का हिंदू सभा मंदिर भी शामिल था। उच्चायोग की तरफ से पहले ही कनाडा सरकार से इस कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की गई थी लेकिन हमने देखा कि भारत विरोधी तत्वों द्वारा इस काउंसुलर कैंप में तोड़फोड़ की गई और लोगों पर हमला किया गया।

Next Story