Begin typing your search above and press return to search.
State

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह आज बतौर सांसद के रूप में लेंगे शपथ, चार दिन की दी गई पैरोल

Tripada Dwivedi
5 July 2024 2:15 PM IST
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह आज बतौर सांसद के रूप में लेंगे शपथ, चार दिन की दी गई पैरोल
x

चंडीगढ़। असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने पंजाब के खडूर साहिब सीट से लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी। आज बतौर सांसद के रूप में शपथ लेंगे। नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल को सांसद के रूप में शपथ लेने के लिए 10 शर्तों पर चार दिन की पैरोल दी गई है।

जिला मजिस्ट्रेट अमृतसर ने 10 शर्तों के लिए डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल के सुपरिंटेंडेंट को दिशा निर्देश जारी किए हैं। शर्तों के अनुसार, अमृतपाल शपथ ग्रहण करते समय कोई देश विरोधी शब्दों का प्रयोग नहीं करेंगे। किसी धर्म, विशेष समुदाय या देश की अखंडता को प्रभावित करने वाली बात नहीं करेंगे। अमृतपाल पैरोल पर पंजाब का दौरा नहीं करेंगे। इस दौरान वह परिवार और वकील के अलावा किसी अन्य से मुलाकात नहीं करेंगे। अमृतपाल को लोकसभा सचिव की ओर से तय की हुई जगह पर ही ठहरना होगा। शपथ समारोह के लिए सुरक्षा टीम गठित की गई है।

Next Story