Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

खाकी की बर्बरता: थाने में पिटाई से दिल्ली की महिला की मौत, चार पुलिसकर्मी निलंबित

Saurabh Mishra
30 Jun 2023 4:48 AM GMT
खाकी की बर्बरता: थाने में पिटाई से दिल्ली की महिला की मौत, चार पुलिसकर्मी निलंबित
x

हरियाणा के नारनौल में साइबर ठगी के एक मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली से कनीना लाई गई एक महिला से थाने में पुलिस कर्मियों ने मारपीट की, जिसमें उसकी मौत हो गई। मामले की प्राथमिक जांच के बाद महिला थाने की एसएचओ समेत चार पुलिस कर्मियों को निलंबित व एक स्पेशल पुलिस अफसर (एसपीओ) महिपाल को बर्खास्त कर दिया गया। चार पुलिस कर्मियों पर हत्या का केस भी दर्ज किया गया है। 28 वर्षीय पंचशीला मूल रूप से पश्चिम बंगाल के हुबली की रहने वाली थी। अभी वह नई दिल्ली के चंदन विहार में किराए के मकान में रह रही थी। बुधवार रात 9.40 पर उसे नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। रात सवा 12 बजे नारनौल नागरिक अस्पताल में मेडिकल के बाद उसे महिला थाने की बैरक में बंद कर दिया गया। महिला थाना प्रभारी शारदा ने थाने में शिकायत दी कि सुबह साढ़े छह बजे उन्हें सूचना मिली कि आरोपी महिला ने सुबह 4:50 बजे थाने से भागने की कोशिश की। उसे महिला पुलिस कर्मियों व एसपीओ ने रोकने की कोशिश की।इस पर उनकी आपस में मारपीट हुई जिससे आरोपी महिला की तबीयत खराब हो गई। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत के बाद एसपी विक्रांत भूषण ने रात्रि ड्यूटी पर तैनात महिला थाना प्रभारी (एसएचओ) शारदा, एएसआई शकुंतला, सिपाही प्रियंका व सिपाही मुनेश को निलबिंत कर दिया। एसपीओ महिपाल को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर दिया।एसएचओ की शिकायत पर पुलिसकर्मी मुनेश, प्रियंका, शकुंतला व एसपीओ महिपाल व अन्य पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।एसपी ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी। जांच में अगर किसी पुलिसकर्मी की लापरवाही मिलती है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।पुलिस प्रवक्ता के अनुसार साइबर ठगों ने गांव ढाणा के एक दुकानदार के खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिए थे। इसके बाद 23 जून को कनीना थाना में 379, 420 की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद सामने आया कि पंचशीला नामक महिला ने अपना खाता पांच हजार रुपये के लालच में साइबर ठगों को बेच दिया था। इसी खाते में साइबरी ठगी के दौरान निकाले गए कुछ पैसे आए थे जिसे आरोपियों ने निकलवा लिया।

Saurabh Mishra

Saurabh Mishra

    Next Story