Begin typing your search above and press return to search.
State
केजरीवाल सरकार को एक और झटका, मंत्री राजकुमार आनंद ने दिया इस्तीफा, कहा- पार्टी के रुख से सहमत नहीं
Khursheed Saifi
10 April 2024 4:46 PM IST
x
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के अनुसार, आनंद के आवास पर प्रवतर्न निदेशालय (ईडी) ने भ्रष्टाचार के आरोप में दो बार छापा मारा था।
आप पार्टी से इस्तीफा देने के बाद राजकुमार आनंद ने कहा कि भ्रष्टाटार पर पार्टी पर सहमत नहीं हो सकते हैं। इस मामले जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह पार्टी की राजनीति से सहमत नहीं है। हालांकि, अभी उन्होंने साफ नहीं किया है कि भविष्य में वह किस पार्टी का दामन थामेंगे। गौरतलब है कि पार्टी लगातार घिरती नजर आ रही है क्योंकि एक तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से राहत नहीं मिल रही है तो मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत में बढ़ती जा रही है।
Khursheed Saifi
Next Story