Begin typing your search above and press return to search.
State

पत्नी संग काशी पहुंचे राघव चड्ढा, गंगा आरती में हुए मग्न; सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

Nandani Shukla
11 Nov 2024 1:02 PM IST
पत्नी संग काशी पहुंचे राघव चड्ढा, गंगा आरती में हुए मग्न; सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
x

वाराणसीअभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और AAP सांसद राघव चड्ढा ने वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर पवित्र गंगा आरती में भाग लिया। वे दशाश्वमेध घाट पहुंचे और वहां के शांतिपूर्ण माहौल में पूरी तरह से डूबे हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को देखकर फैंस ने कपल की खूब तारीफ की।

आपको बता दें कि कपल के साथ उनके परिवार वाले भी वहां मौजूद थे। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे परिणीति और राघव पूरी तरह से आस्था में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान परिणीति ने हरे रंग की एथनिक ड्रेस पहनी थी, जबकि राघव ने साधारण सफेद कुर्ता-पजामा पहना था, जो श्रद्धा का प्रतीक था। यह जोड़ी शाम की पूजा में शामिल हुई, जो उनके लिए एक व्यक्तिगत आध्यात्मिक अनुभव था।

गंगा आरती, जो दशाश्वमेध घाट पर होती है, भारत की सबसे पवित्र रस्मों में से एक मानी जाती है। इस दौरान श्रद्धालु गंगा नदी को दीपक जलाकर, मंत्रों का जाप करके और घंटियां बजाकर पूजा अर्चना करते हैं। परिणीति और राघव के लिए यह सिर्फ एक आध्यात्मिक यात्रा नहीं थी, बल्कि पवित्र नदी से आशीर्वाद लेकर अपनी शादीशुदा जिंदगी की शुरुआत करने का प्रतीकात्मक कदम था।

Next Story