Begin typing your search above and press return to search.
State

चर्चित सांसद बृजभूषण सिंह के बेटे करण भूषण ने बिना अनुमति लिए निकाला गाड़ियों का काफिला, कीआतिशबाजी, डीएम के आदेश पर प्राथमिक दर्ज

Neeraj Jha
6 May 2024 1:51 PM IST
चर्चित सांसद बृजभूषण सिंह के बेटे करण भूषण ने बिना अनुमति लिए निकाला गाड़ियों का काफिला, कीआतिशबाजी, डीएम के आदेश पर प्राथमिक दर्ज
x


गोंडा। आचार संहिता उल्लंघन के मामले में भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। सरेआम आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई थीं। आरोप है कि बिना अनुमति वाहनों का काफिला निकालने के साथ ही उनके समर्थक आदर्श आचार संहिता और निषेधाज्ञा कानून की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे थे। तरबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलसर बाजार में शनिवार को काफिले में समर्थकों ने आतिशबाजी की थी।

पिछले दिनों विवादों में रहने के कारण बृजभूषण सिंह का टिकट काटकर उनके बेटे करण सिंह को दिया गया था। इस मामले में करण भूषण सिंह को नामजद किया गया है जबकि कई अज्ञात को भी आरोपी बनाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि बिना अनुमति लिए गाड़ियों का काफिला निकाला गया था जिसे काफी गंभीरता से संज्ञान में लिया गया। जिलाधिकारी ने जांच करवाने के बाद मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

Next Story