Begin typing your search above and press return to search.
State

गाजियाबाद में 22 अप्रैल को कंगना रनौत का रोड शो, मुख्यमंत्री योगी 18 अप्रैल को पिलखुआ, 19 को मोदीनगर में करेंगे सभा

Neeraj Jha
16 April 2024 1:15 PM IST
गाजियाबाद में 22 अप्रैल को कंगना रनौत का रोड शो, मुख्यमंत्री योगी 18 अप्रैल को पिलखुआ, 19 को मोदीनगर में करेंगे सभा
x


देश की राजधानी और प्रदेश के हिसाब से गाजियाबाद ही प्रवेश द्वार

गजियाबाद। गजियाबाद की लोकसभा उत्तर प्रदेश में कुछ ख़ास मायने रखती है। देश की राजधानी और प्रदेश के हिसाब से गाजियाबाद को ही प्रवेश द्वार माना गया है। गाजियाबाद भाजपा का गढ़ है। मोदी युग का अभेद किला है। गाजियाबाद को अपनी नई पहचान बनाने में यहां के स्थानीय जन प्रतिनिधियों की सराहनीय भूमिका रही है। देश और प्रदेश के मुखिया मोदी योगी का भी गाजियाबाद से खास लगाव है। इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा हाईकमान ने प्रत्याशी के रूप में अतुल गर्ग को चुनाव मैदान में उतारा है।

मोदी योगी के विशाल रोड शो हो जाने के बाद देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के बाद ्धौलाना विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी की हो गई है। लोकसभा संयोजक अजय शर्मा के हवाले से महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 अप्रैल को दोपहर 12 बजे रामलीला मैदान पिलखुआ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री मोदीनगर की सभा में 19 अप्रैल को पहुंचेंगे। 22 अप्रैल को गाजियाबाद में रोड शो के लिए कंगना रनौत का कार्यक्रम की महत्त्वपूर्ण जानकारी मिल रही है। गाजियाबाद में पार्टी की ओर से भी कुछ बड़ा ही होता है तो जनता भी अपनी तरफ से हर बार कुछ बड़ा ही संदेश देती है।

Next Story