- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- काउंटिंग के बीच कमला...
काउंटिंग के बीच कमला हैरिस ने हावर्ड यूनिवर्सिटी में अपने भाषण को किया निरस्त
नई दिल्ली। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। काउंटिंग के बीच कमला हैरिस ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने हावर्ड यूनिवर्सिटी में होने वाले भाषण में न जाने का फैसला किया है। उनके भाषण के लिए बड़ी तादाद में लोग वहां पर जुटे हुए थे।
कमला हैरिस के अभियान के सह-अध्यक्ष सेड्रिक रिचमंड ने कहा कि हमारे पास अभी भी वोटों की गिनती होनी है। हमारे पास अभी भी ऐसे राज्य हैं, जिनके लिए अभी तक वोट नहीं आए हैं। हम रात भर लड़ाई जारी रखेंगे। यह सुनिश्चित करने के लिए कि हर वोट की गिनती हो, हर आवाज़ की बात हो इसलिए आप आज रात उपराष्ट्रपति से नहीं सुनेंगे। मगर आप कल उनसे सुनेंगे, वह कल यहां वापस आएंगी, न केवल अपने समर्थकों को बल्कि राष्ट्र को भी संबोधित करने के लिए।
बता दें कि फिलहाल 538 इलेक्टोरल कॉलेज में से डोनाल्ड ट्रंप 230 पर आगे चल रहे हैं। वहीं 210 पर कमला हैरिस आगे चल रही हैं।