Begin typing your search above and press return to search.
State

आप छोड़ भाजपा में शामिल हुए कैलाश गहलोत ने कहा- मेरी ED-CBI पूछताछ के बारे में किसी को नहीं पता, अब मुझ पर कोई समन लंबित नहीं

Tripada Dwivedi
19 Nov 2024 8:24 AM
आप छोड़ भाजपा में शामिल हुए कैलाश गहलोत ने कहा- मेरी ED-CBI पूछताछ के बारे में किसी को नहीं पता, अब मुझ पर कोई समन लंबित नहीं
x

नई दिल्ली। पूर्व आप नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत ने रविवार को आप पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए हैं। सोमवार को कैलाश गहलोत ने भाजपा की सदस्यता ली। भाजपा में शामिल होने के बाद कैलाश गहलोत ने पार्टी छोड़ने की बात को बताया।

कैलाश गहलोत ने कहा कि मैंने अपने पत्र में पार्टी छोड़ने का मुख्य कारण विस्तार से बताया है। मुख्य मुद्दे वही हैं। जिन मूल्यों के कारण हम आप में शामिल हुए थे। मैंने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं उन कार्यकर्ताओं में से एक हूं जो एक विचारधारा से जुड़े। मेरे जैसे लाखों लोग हैं। मेरा मानना ​​है कि पार्टी कभी भी सिर्फ एक व्यक्ति से नहीं बनती। यह असंभव है। जब लाखों-करोड़ों लोग एक पार्टी में शामिल होते हैं और आम लोगों के लिए एकजुट होते हैं, तो वे आम आदमी पार्टी की विचारधाराओं, मूल्यों और सिद्धांतों से जुड़ते हैं लेकिन यह कमजोर होता हुआ दिखाई देता है।

उन्होंने आगे कहा कि यह रातों-रात नहीं होता, यह लंबे समय में होता है। कुछ चीजों को समझने में समय लगता है। मैं बार-बार दोहरा रहा हूं कि हम कुछ मूल्यों और सिद्धांतों से जुड़े थे। अगर हम उनमें कुछ कमी देखते हैं, तो मुझे लगता है कि मैंने पार्टी छोड़ने का साहस जुटाया है। मेरे जैसे कई अन्य लोग हैं जो साहस नहीं जुटा पा रहे हैं। मुझे लगता है कि वे पार्टी जारी रखेंगे।

पार्टी छोड़ने पर आप की पहली प्रतिक्रिया पर भाजपा नेता कैलाश गहलोत ने कहा कि 2018 में मेरे आवास पर आयकर की तलाशी हुई थी लेकिन मैं डरा नहीं। उस समय भी दबाव रहा होगा। CBI ने मुझसे पूछताछ की और मुझे जितनी बार बुलाया गया, मैं उनके सामने पेश हुआ। मैंने उनके सभी सवालों के जवाब दिए। तो उस समय भी डर रहा होगा। मेरी ED-CBI पूछताछ के बारे में किसी को नहीं पता, मेरा मानना ​​है कि हर बात प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताना या हर छोटी बात पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करना जरूरी नहीं है। जब ED ने मुझे समन भेजा तो मैं उनके सामने पेश हुआ। मैंने उनके सवालों के जवाब दिए और हर संभव तरीके से सहयोग किया। तो उस समय भी डर रहा होगा। अभी कोई समन लंबित नहीं है। अभी कोई पूछताछ लंबित नहीं है। तो, यह डर किस बात का है। कल भी मैंने कहा था कि मैंने कभी डर या दबाव में काम नहीं किया और मुझ पर कोई दबाव नहीं है।

Next Story