Begin typing your search above and press return to search.
State

दिल्ली हवाईअड्डे की तरह ही राजकोट अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, पिकअप-ड्रॉप एरिया में ऊपर लगी कैनोपी गिरी

Tripada Dwivedi
29 Jun 2024 2:18 PM IST
दिल्ली हवाईअड्डे की तरह ही राजकोट अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, पिकअप-ड्रॉप एरिया में ऊपर लगी कैनोपी गिरी
x

राजकोट, गुजरात। राजकोट अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आज एक बड़ा हादसा हुआ। यहां भी दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 के जैसी दुर्घटना होते-होते बच गई। हीरासर स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टर्मिनल के बाहर पैसेंजर पिकअप-ड्रॉप एरिया में ऊपर लगी कैनोपी ढह गई। इस घटना में कैनोपी के नीचे खड़ी एक सरकारी अधिकारी की कार क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि इस हादसे में किसी को चोट नहीं लगी है।

जबलपुर एयरपोर्ट के मैनेजमेंट ने बताया कि कैनोपी पर भारी मात्रा में बारिश का पानी जमा हो गया था जिलके कारण यह हादसा हुआ। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कहा कि घटना के तकनीकी कारणों की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि ऐसी घटनाएं फिर से न हो सके।

बता दें कि पीएम मोदी ने जुलाई 2023 में राजकोट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण किया था। इस एयरपोर्ट का 1400 करोड़ से ज्यादा की लागत से विस्तार हुआ था। इस घटना से एक दिन पहले दिल्ली हवाईअड्डे के टर्मिनल 1 पर इसी तरह की घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई थी और कुछ अन्य घायल हो गए थे।

Next Story